12th के बाद क्या करें
नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारे ब्लाग में
आज हम बात करते है 12th के बाद क्या करें ? बहुत से साथियों को ट्वेल्थ के बाद घर की और देखना होता है नौकरी की जरूरत होती है तो कुछ साथी नौकरी की तलाश में निकल पड़ते हैं ।
पढ़ाई निर्भर करती है हमारे बैकग्राउंड पर कुछ लोगों का बैकग्राउंड ठीक होता है तो कुछ लोगों का बैकग्राउंड कमजोर होता है उसी के हिसाब से देखते हैं जिसका बैकग्राउंड अच्छा होता है वह आगे कौन सी पढ़ाई जारी रखें या अपनी पढ़ाई में क्या करना है क्या कुछ नया करें और जिनका बैकग्राउंड कमजोर होता है वह बच्चे लगभग अपने नौकरी की तलाश में होते हैं वे पढ़ाई बहुत मुश्किल से करते हैं , तो उनको क्या करना चाहिए पढ़ाई भी चलती रहे और नौकरी भी आसानी से मिल जाए।
जिनकी पृष्ठभूमि काफी कमजोर है उनको ट्वेल्थ के बाद ग्रेजुएशन में एडमिशन लेना चाहिए ग्रेजुएशन BA करनी चाहिए क्योंकि b.a. में आपको नौकरी के पेपर देने में आसानी होती है b.a. के माध्यम से आपका सिलेबस लगभग कवर हो जाता है कुछ लोग नॉन मेडिकल से प्लस टू करने के बाद बीएससी की तरफ भागते हैं बाद में उनको भी मुश्किल पर पड़ती है तो मैं उनसे यही कहना चाहता हूं कि प्लस टू के बाद बीएससी ना करें b.a. में एडमिशन ले साथ साथ कोचिंग करें और अपने एग्जाम की तैयारी करें उसके तो हो सके तो डिस्टेंस ऐडमिशन ले और अपनी तैयारी करते रहे ।
जो लोग आगे पढ़ने के इच्छुक होते है जो इंजीनियरिंग etc करना चाहते है वो कर सकते है इससे भी बहुत फायदा मिलता है ।
Last में यही कहना चाहुंगा के जिस सब्जेक्ट में आपका इंटस्ट है उससे ही लेने की कोशिश करें अपने इंटरेस्ट के हिसाब से ही आगे की राह चुनोगे तो बेहतर रहेगा।
Comments
Post a Comment