Posts

Showing posts from July, 2021

12th के बाद क्या करें

नमस्कार दोस्तों,      स्वागत है आपका हमारे ब्लाग में   आज हम बात करते है 12th के बाद क्या करें ? बहुत से  साथियों को ट्वेल्थ के बाद घर की और देखना होता है नौकरी की जरूरत होती है तो कुछ साथी नौकरी की तलाश में निकल पड़ते हैं ।   पढ़ाई निर्भर करती है हमारे बैकग्राउंड पर कुछ लोगों का बैकग्राउंड ठीक होता है तो कुछ लोगों का बैकग्राउंड कमजोर होता है उसी के हिसाब से देखते हैं जिसका बैकग्राउंड अच्छा होता है वह आगे कौन सी पढ़ाई जारी रखें या अपनी पढ़ाई में क्या करना है क्या कुछ नया करें और जिनका बैकग्राउंड कमजोर होता है वह बच्चे लगभग अपने नौकरी की तलाश में होते हैं वे पढ़ाई बहुत मुश्किल से करते हैं , तो उनको क्या करना चाहिए पढ़ाई भी चलती रहे और नौकरी भी आसानी से मिल जाए।          जिनकी पृष्ठभूमि काफी कमजोर है उनको ट्वेल्थ के बाद ग्रेजुएशन में एडमिशन लेना चाहिए ग्रेजुएशन BA करनी चाहिए क्योंकि b.a. में आपको नौकरी के पेपर देने में आसानी होती है b.a. के माध्यम से आपका सिलेबस लगभग कवर हो जाता है कुछ लोग नॉन मेडिकल से प्लस टू करने के बाद बीएससी की त...