You Are Unique

आप दुनिया में सिर्फ आप ही हैं । आप जैसा इस दुनिया में ऊपर वाले ने कोई नहीं बनाया । वो जो बनाता है सिर्फ एक ही बनाता है । आप यूनिक हैं । आपके अंदर जो योग्यता है वह किसी दूसरे में नहीं है । दुनिया में कोई भी मनुष्य भगवान ने मंद बुद्धि या कमजोर नहीं बनाया । उसकी नजर  में हर मनुष्य एक ऐसा योद्धा है जो सिर्फ अपने खुद अलावा किसी और से नहीं हार सकता । अगर उससे कोई हराता है तो वो है खुद । 
         अगर आप जीवन में कुछ भी करते है तो कभी भी किसी से अपने आप को कमजोर मत समझना । आज दुनिया का महान  क्रिकेटर विराट कोहली , महेंद्र सिंह धोनी जिससे शायद ही कोई ना जानता हो । UPSC टॉप करने वाली सृष्टि देशमुख , कनिष्क कटारिया आदि लोग अपने अपने क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे है। 
इन लोगों की जीत की वजह सिर्फ एक ही चीज है वो है इनका "आत्मविश्वास" । इन्होंने कभी अपने आप को किसी से कम नहीं समझा । ऐसा कभी भी  मत सोचना कि वो कर सकता है मै इसे नहीं कर सकता । कभी भी किसी भी काम को ना करने के बहाने मत ढूंढ़ना । जो भी काम करो बड़ी सिद्दत के साथ करो । वो कहते है ना जो अपने काम को पूरी ईमानदारी से करता है भगवान भी उसी का साथ देते हैं। 
     अपने जीवन में कभी भी कोई भी कठिन से कठिन काम करना लेकिन अपने आत्मविश्वास को कमजोर मत होने देना । कभी भी अपने आप को।किसी से कमजोर मत समझना । क्योंकि भगवान आप जैसा कोई नहीं बनाया है आप जो है वो सिर्फ आप ही है। जो काम आप।कर सकते है वो कोई और नहीं कर सकता । वो आप के ऊपर निर्भर करता है कि आप कैसा काम कर रहे है गलत
या सही। 
दोस्तो जो भी काम करो ना कभी भी अपने आप को किसी से कमजोर मत समझना।
         अगर आप इतिहास देखोगे तो आप को पता चल जाएगा कि ऐसा व्यक्ति जो बोल नहीं सकता था किसी की सुन नहीं सकता था । और तो और स्वयं चल भी नहीं सकता था उसने ब्रह्माण्ड के रहस्य को सुलझा दिया था। अगर वो कर सकता है तो मैं क्यों नहीं कर सकता।
आप कुछ भी कर सकते है यकीन मानिए।
      जैसी धारणा हम अपने मन में बना लेते है हमारा मन भी उसी प्रकार काम करता है । एक हाथी जो अगर विनाश करने पर आए तो कुछ भी कर सकता है लेकिन जब हाथी के बच्चे को छोटी उम्र में बांधने की आदत डाल देने पर वो पूरी उम्र ऐसे ही गुजर देता है कि वो तो बंधा हुआ है और कुछ नहीं कर सकता । इसी प्रकार यही धारणा भी हमारे मन में बन जाती की मै कुछ कर सकता । But My Dear Friend Yo can Do. You are unique . God made you special. 
 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Don't Die Before you are Dead

Do not run from the problem (समस्या से मत भागो)

Forgot Your Past And Begin a new life